भिवंडी के एक होटल में जाति सूचक शब्दों को लेकर टिप्पडी़ पर बवाल, पुलिस में मामला दर्ज
There was a ruckus in a hotel in Bhiwandi over comments on casteist words, a case was registered in the police
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर के एक होटल में जातिसूचक टिप्पणी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला भोईवाडा पुलिस स्टेशन तक पहुंच गया। यह घटना ११ फरवरी २०२५ की रात ८ बजे अमीना कंपाउंड स्थित सुमारस रेशम होटल (अब बादशाह होटल) के पास घटी।शिकायतकर्ता बबलू भरत तुपस्मिमंदर अपने दोस्त सचिन कुंचेकर के साथ होटल में चाय पी रहे थे, तभी इलेश गडा, निलेश नागडा और एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और बिना किसी कारण विवाद शुरू कर दिया। आरोप है कि तीनों ने जातिसूचक टिप्पणी की, गाली-गलौज की और धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा ११५(२), ३५२, ३५१(३) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम १९८९ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।फिलहाल, आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।