खेत में एक किशोर का शव मिलने से फैली सनसनी
गुरुवार को दोपहर के समय घर से निकला था किशोर तहरीर पर पुलिस ने किया अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। औराई थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी अंतर्गत भवेशपट्टी खेतलपुर में शुक्रवार को सुबह के समय एक 16 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
खमरिया नगर के वार्ड संख्या 7 बगीचा मोहल्ला निवासी एवं विद्युत विभाग के संविदाकर्मी राजेंद्र प्रसाद प्रजापति का 16 वर्षीय पुत्र शिवप्रसाद प्रजापति गुरुवार को दोपहर के करीब 1:30 बजे घर से निकलता था। मृतक के पिता की मानें तो शिवप्रसाद कक्षा 7 में पढ़ता था। लेकिन इधर दो वर्ष से वह पढ़ाई छोड़कर घर बैठ गया था। चूंकि घर पर कालीन की पेचाई का काम होता है। ऐसे में पेचाई के लिए कालीनों को लेकर आना और कंपनी में ले जाकर जमा करना तथा पैसा ले आने का काम वही करता था। गुरुवार को दोपहर के समय पेचाई का पैसा लेने के लिए वह बगैर खाना खाए घर से निकला। घर में रखा 300 रुपया भी उसी के पास था। शाम तक वह नहीं आया तो खोजबीन शुरू कर दी गई। लेकिन रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका। वहीं घर से दो किलोमीटर दूर भवेशपट्टी में स्थित राजकीय नलकूप के पास स्थित एक खेत में सुबह के समय एक किशोर का शव पड़ा मिला। सुबह शौच के लिए निकले लोगों की नजर शव पर पड़ी तो सनसनी फैल गई। मृतक के गर्दन में रस्सी बंधी हुई थी। उसके बाद भीड़ ने शव की पहचान की। जानकारी होने के बाद रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। शव मिलने की सूचना पर चौकी प्रभारी खमरिया भारत भूषण सिंह, प्रभारी निरीक्षक औराई सच्चिदानंद पांडेय व क्षेत्राधिकारी औराई चमन सिंह चावड़ा फील्ड यूनिट, फारेंसिक टीम व डाग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में लगे रहे। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। वहीं घटना के संबंध में मौजूद टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा-103 (1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।