घर में हो रही थी चोरी मुंबई में बैठे मलिक ने सीसीटीवी कैमरे से देखा।
सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पकड़े गए चोर।

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
मईल, देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहिला गांव के मोड़ पर स्थित, इजराफिल अंसारी की मकान है जो मुंबई में रहते हैं उन्होंने अपने गहिला की, मकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाए हुए हैं सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से मुंबई में बैठे हुए घर के मालिक इजराफिल अंसारी ने घर में हो रही चोरी रात के 12:00 बजे घर में घुसकर चोर चोरी कर रहे थे घर पर लगे हुए सीसी टीवी से इस बात की जानकारी होते ही उन्होंने इस बात की जानकारी गांव के लोगों को दी। गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर चोरी कर रहे तीन चोरों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी मौके पर आई पुलिस ने चोरों को थाने ले गई और प्राथमिक की दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रांत वीर ने कहा कि हर लोगों को अपराध रोकने के लिए अपने घरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने चाहिए जिससे चोरी और अपराध की घटनाओं पर अंकुश लग सके।


