मुंबई:अस्मिता कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर हुआ संपन्न
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई:अस्मिता कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स महिला कॉलेज, विक्रोली ने 7 दिसंबर से 13 दिसंबर 2023 तक भिन्नार, भिवंडी में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय आवासीय शिविर आयोजित किया। शिविर के अंतर्गत भिन्नार आश्रम विद्यालय एवं पंचकोशी के लोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का लाभ 249 लोगो ने उठाया। शिविर में डाॅ. हरीश पांचाल, डाॅ. जयश्री पांचाल, डाॅ. नेहा शाह, डॉ. अनिता सरदाल, डाॅ. उदय ठाकरे ने अपनी सेवाएं दी । इसी तरह चिंचवली गांव में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मे वितरित किये गये। इस शिविर से 143 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में नुक्कड़ नाटक व पदयात्रा के माध्यम से मतदाता पंजीकरण, महिला सशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक प्रतिबंध आदि विषयों पर जन जागरूकता मुहिम चलाई गई।चिंचवाली जिला परिषद स्कूल के छात्रों को नि:शुल्क अपेक्षित प्रश्न पत्र, पुस्तिकाएं और बिस्कुट वितरित किए गए। भिन्नार आश्रम विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शिविर की सफलता के लिए ओम विद्यालंकार शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डाॅ. मनीषा नायर, उपाध्यक्ष अस्मिता खोचरे, कोषाध्यक्ष तृप्ति वाघधरे, ट्रस्टी-संजीव रूमड़े, प्रनील नायर, सुजीत खोचरे और राहुल वाघधरे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। अस्मिता कॉलेज प्राचार्य डाॅ. सीए ओझा, पर्यवेक्षक डाॅ. डॉ. नेहा दलवी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मनीषा सामंत, पल्लवी शेंडे और साथी शिक्षकों ने कड़ी मेहनत की।