“वो कभी अपने शरीर के आकार को अपने काम या अपनी काबिलियत की पहचान नहीं बनने देती”: ‘मेरी भव्य लाइफ’ में अपने किरदार पर प्रिशा धत्तवालिया

"She doesn't let the size of her body be recognized by her work or her abilities": Prisha Dattawalia on her character in 'Meri Bhavya Life'

मुंबई:’मेरी भव्य लाइफ’ के ज़रिए पूर्व पत्रकार प्रिशा धत्तवालिया ने एक्टिंग की दुनिया में एक दमदार शुरुआत की है। यह शो सनजॉय वाधवा और कोमल वाधवा के प्रोडक्शन हाउस Sphereorigins के बैनर तले बना है। इसमें प्रिशा, भव्या नाम की एक सकारात्मक और मज़बूत लड़की की भूमिका निभा रही हैं।

प्रिशा ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, “मुझे भव्या में जो बात सबसे ज़्यादा पसंद है, वो यह कि वो कभी भी अपने शरीर के आकार को अपनी पहचान या अपने काम की सीमा नहीं बनने देती। वो जैसी है, उसी में पूरी तरह आत्मविश्वासी है, और यही बात मुझे उसमें सबसे ज़्यादा आकर्षित करती है।”

उन्होंने आगे कहा, “भव्या में सबसे ख़ास बात उसकी संवेदनशीलता है। हर चुनौती, हर ताना, हर दुख को वो बहुत शांति और गरिमा से संभालती है। अगर कोई बात उसे अंदर से तकलीफ भी देती है, तो भी वो कभी बाहर नहीं दिखाती। वो हमेशा शांत और संतुलित रहती है।”

प्रिशा बताती हैं कि भाव्या का आत्मविश्वास उसकी सबसे बड़ी ताकत है: “जब कोई उसका मज़ाक उड़ाने की कोशिश करता है या उसके वज़न को लेकर कुछ कहता है, तो वो कभी भी अपनी आत्मसम्मान को गिरने नहीं देती। वो न तो गुस्से में बहस करती है, न ही किसी को अपशब्द कहती है। बल्कि, वो बहुत ही शालीनता और गरिमा के साथ अपने लिए खड़ी होती है। और यही बात उसे ख़ास बनाती है।”

प्रिशा ने आगे बताया कि भाव्या निःस्वार्थ और दयालु है, यहां तक कि उन लोगों के लिए भी, जो उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते। “वो कभी किसी के लिए बुरा नहीं सोचती, यहां तक कि अपने दुश्मनों के लिए भी नहीं। चाहे उसके चारों ओर कितनी भी उथल-पुथल हो, भाव्या हमेशा अपने परिवार और अपने काम पर फोकस्ड रहती है।”

उन्होंने कहा, “उसे पता है कि उसे जीवन में क्या चाहिए और वो बेकार की नेगेटिविटी को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती। ट्रोल्स और नफरत को वो बस बैकग्राउंड शोर की तरह देखती है—जैसे ट्रैफिक का शोर। उसकी यही मजबूती, स्पष्टता और करुणा, मुझे रोज़ उसके किरदार से और ज़्यादा प्यार करने पर मजबूर करती है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button