मेरठ में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
A man was stabbed to death in Meerut, police are investigating
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर गांव में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शाहिद के रूप में हुई।
मेरठ, 6 मई ।उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लोहियानगर थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर गांव में एक 32 वर्षीय व्यक्ति की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शाहिद के रूप में हुई।
पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह खाली प्लॉट से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। शुरुआती जांच में पाया गया है कि किसी धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। शव के पास से एक कुल्हाड़ी भी बरामद किया गया है।
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच कर रही है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसमें मोबीन नाम के व्यक्ति को नामजद आरोपी बनाया गया है।