अमरावती:अचलपुर परतवाडा जुड़वा शहर में कड़कडाती ठंड से मचा कोहराम,यातायात और उद्योग हुआ ठप,रात दिन कड़ाके की सर्दी अचलपुर
संवाददाता सैयद गनी
अचलपुर/अमरावती:अचलपुर परतवाडा जुड़वा शहर में ठंड का कहेर कड़कड़ाती ठंड से मचा कोहराम, जुड़वा शहर के शहरवासियों में देखने को मिला जगह-जगह पर ताप का आगमन मौसम के परिवर्तन से ठंड के कारण अग्नि तप लेते हुए जुड़वा शहर के नौजवान युवक नजर आए मौसम ने ली अंगड़ाई ठंड का हुआ बोलबाला चारों तरफ मचा कोहराम, बता दे की ठंड के कारण यातायात व उद्योग हुआ ठप महाराष्ट्र राज्य सहित अमरावती जिला सहित मेलघाट अन्य क्षेत्रों में ज्यादा ठंड के करण सर्दी से लोगों में बड़ी कप कपाहट अग्नि तप लेते हुए नजर आए जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी सभी जनता से आह्वान किया था की ठंड का मौसम शुरू होने वाला है और बारिश का आगमन और कड़ाके की ठंड पढने वाली है सतर्कता के उद्देश्य से संदेश जारी किया गया था बताया जाता है कि मौसम विभाग के दी गई माहिती के अनुसार कुछ जिलों में गारपीट भी हुई जिसके चलते लोगों में एक्टर सा लग रहा सर्दी जुकाम खांसी जैसी बीमारियां बच्चे नौजवान युवकों व बुजुर्गों को होने लगी चीन का इलाज डॉक्टर द्वारा भी किया जा रहा है इसलिए ठंड से बचने के लिए लोगों ने अग्नि ताप का उपयोग शुरू कर दिया है मेरी जानकारी के अनुसार हफ्ते भर में अन्य क्षेत्रों में बारिश और ठंड जानकारी दी गई है महाराष्ट्र राज्य अमरावती जिला सहित अचलपुर तालुका में भी ठंड का कहर दिखाई देने लगा जुड़वा शहर की जनता ठंड से बचने के लिए शूटर रुमाल का उपयोग करते नजर आए ठंड के कारण लोग काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं,