आजमगढ़:ट्रक से तकराते ही बाइक चालक की मौत परिजनों मे मचा कोहराम
Azamgarh: Bike rider dies after colliding with truck, chaos among family members
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़:आजमगढ़ जिल के पवई थानातर्गत लारपुर गौहर गांव के एक युवक की बाइक ट्रक से टकराते ही मौके पर उसकी मौत होगयी।सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वहीं क्षेत्रीय लोगों ने इस घटना का जिम्मेदार प्रशासन की लापरवाही बतायी है,सड़क दुर्घटना में पवन पांडेय (22) पुत्र यमुना पांडेय की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह गुरुवार की रात को बाइक से शाहगंज से वापस अपने घर जा रहा था।जब वह सरायपुल बाजार से आगे बढ़ा तो शाहगंज – अंबेडकर नगर मार्ग पर ढाबे के पास खड़े एक ट्रक से उसकी बाइक टकरा गयी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही सड़क हादसे की जानकारी पवई थाना क्षेत्र के लारपुर गौहर गांव में मातम छा गया है,