Breaking Azamgarh news:ट्रक में भरकर ले जा रहे गोवंशों को जीयनपुर कोतवाल ने जाम लगवा कर पकड़ा
जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे को मिली बड़ी सफलता
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्त
सगड़ी/आजमगढ़:जीवनपुर कोतवाली को आज सुबह ही बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक ट्रक में ठूस ठूस कर भरे गए गोवंशों को जीयनपुर कोतवाल मैं जाम लगता कर ट्रक से गोवंश बरामद किया l मुखबिर की सूचना के आधार पर जो एक ट्रक आजमगढ़ से गोरखपुर की तरफ जा रहा था जैसे ही जीयनपुर बाजार के पास पहुंचा मुबारकपुर त्रिमोहनी पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडे के निर्देशन में रोड पर जाम लगवा कर उस ट्रक को पकड़ लिया गया l पकड़े गए ट्रक में कुल 27 गोवंश बरामद किए गए जिसमें दो गाय मरी हुई और 9 साड़ मरे हुए मिले जबकि जीवित गायों की संख्या 8 और जीवित साड़ भी आठ बरामद किए गए l मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही है और मृत गोवंशों को जमीन में दफनाया गया l ट्रक ड्राइवर तो नहीं मिला लेकिन ट्रक नंबर UP50AT 5966 को थाने लाकर उसमें से गोवंशों को निकाला गया और उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है l