आजमगढ़:बाइक के धक्के से महिला की मौत
दीदारगंज-आजमगढ़।बुधवार देर साम दीदारगंज थाना क्षेत्र के किशुनीपुर गांव निवासिनी 55वर्षीया संगीता पत्नी सुरेश प्रजापति अपनें घर के करीब दुकान से अपनी दुधमुहीं पुत्री के लिए पेम्पर्स खरीद कर घर की तरफ जा रही थी कि तभी दीदारगंज सरायमीर मार्ग पर किशुनीपुर गांव के पास दीदारगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने महिला को जोरदार धक्का मार दिया जिससे महिला कुछ दूर तक घसीटती हुई लगभग 15मीटर दूर रखे हुए पुआल से टकराकर गम्भीर रुप से घायल हो गई सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । गम्भीरावस्था में परिजन घायल महिला।