बृजवासी गौ रक्षक सेना के प्रदेश मंत्री महाशिवरात्रि की शोभा यात्रा निकाली
रिपोर्ट:अनुज कुमार तोमर
बरेली बहेड़ी में शिवरात्रि के अक्षर पर बृजवासी गौ रक्षा सेना के प्रदेश मंत्री डॉ यश पाल चंद्रा ने आज महा शिव रात्रि के पावन अवसर पर ग्राम सुकटिया बहेड़ी बरेली में भगवान भोलेनाथ की शोभा यात्रा बड़ी धूम धाम से गत वर्षों की भांति निकली गई। जिसमें सी ओ बहेड़ी, कोतवाल बहेड़ी, नारायन नगला चौकी,कानून गो बहेड़ी व अन्य पुलिस प्रशासन साथ रहकर कार्यक्रम और भी भव्य बनाया।धन्यवाद योगी सरकार।
सभी ग्राम वासियों और बाहर से आए मेहमानों ने त्योहार मनाया।इस मौके पर सत्यपाल नंद किशोर जगदीश इन्दल लाल शिवकुमार रेशम लाल जयपाल कुमरसेन जयंत आदी ने अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाया।