आजमगढ़:कृषि मंत्री ने कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ का दौरा
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़।कृषि महाविद्यालय कोटवा आजमगढ़ में रविवार को कृषि मंत्री, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने दौरा कियाl महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो धीरेन्द्र कुमार सिंह ने अंगवस्त्र प्रदान कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया I अधिष्ठाता महोदय ने महाविद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया एवं मंत्री जी ने चल रहे शैक्षणिक कार्यों को प्रोत्साहित किया l इसके साथ ही कृषि मंत्री ने कृषि विज्ञान केन्द्र का भी जायजा लिए एवं कृषि विज्ञान केंद्र में लगी फसल क्षेत्र का अवलोकन भी किया l इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ विमलेश कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ प्रकाश यादव, डॉ विजय लक्ष्मी राय, डॉ रेनू गंगवार, डॉ विनीत प्रताप सिंह एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा रणधीर नायक उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ रेनू गंगवार ने दी I