Burhanpur news:गहराया जल संकट:पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्य प्रदेश )
बुरहानपुर जिले से 50 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत शेखापुर में इन दिनों ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है। नलजल योजना के कनेक्शन और हैंडपंप शो पीस बनकर रह गए हैं। ऐसे में सरकार और विभाग का दावा छलावा साबित होता नजर आ रहा है।
ग्राम पंचायत शेखापुर में अभी से पेयजल संकट गहराने लगा है। जिसके चलते आज ग्रामीणों ने पंचायत में जाकर फिर एक बार सरपंच एवं सचिव से शिकायत की ग्रामीणों ने कहा नल कनेक्शन और हैंडपंप जवाब दे रहे हैं। गर्मी से परेशान लोग पीने के पानी के लिए भटकने लगे हैं। ग्राम वासी पानी के लिए गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर हैंडपंप से पानी लेकर आ रहे है
यहां पर सिर्फ दो हैंडपंप हैं, जिसमें से एक हैंडपंप खराब हो गया है और दूसरे हैंडपंप से पूरा गांव पानी पी रहा है। ग्राम पंचायत शेखापुर में नल कनेक्शन कर दिया गया है। लेकिन नल कनेक्शन सिर्फ नाम मात्र के लिए किया गया है। यहां किसी ग्रामीण वासी को पानी मिल रहा है तो किसी के यहां पानी की एक बूंद को अभी तक नहीं पहुंचाया गया है।
ग्राम वासियों ने बताया कि उनके यहां हर घर में नल कनेक्शन तो दे दिया गया है, लेकिन नल में पानी नहीं आ रहा है। एक माह पहले थोड़ा-थोड़ा पानी आया था लेकिन अब बंद ही हो गया है। इसकी शिकायत सरपंच, सचिव को कई बार की जा चुकी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। अब ग्राम वासियों को जिला प्रशासन से समस्या के समाधान की उम्मीद है।
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्य प्रदेश )