प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर डीआईजी दिये निर्देश,प्रत्येक वाहनों,व्यक्तियों,वस्तुओं की चेकिंग सीसीटीवी कैमरों से निगरानी…

DIG issued instructions regarding security and traffic arrangements for devotees going to Prayagraj Maha Kumbh, checking of every vehicle, person, object and monitoring through CCTV cameras...

आजमगढ़: “प्रयागराज महाकुम्भ-2025” के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ से जनपद प्रयागराज जाने वाले मुख्य मार्ग रानी की सराय, मुहम्मदपुर, गम्भीरपुर, ठेकमा, बरदह, गौराबादशाहपुर तक विभिन्न चेक पोस्टों/बैरियरों का निरीक्षण कर सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारीयों को प्रयागराज की तरफ जाने वाले प्रत्येक वाहनों/व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग कराये जाने एवं सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी कराये जाने एवं प्रत्येक छोटी सी छोटी घटना, महत्वपूर्ण सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

 

पुलिस उपमहानिरीक्षक थाना गंभीरपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ श्री सुनील कुमार सिंह द्वारा जनपद आजमगढ़ के थाना गम्भीरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव के निर्देश दिये गये।साथ ही साथ थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों को अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा थाने पर आने वाले प्रार्थना पत्रों/शिकायतो का शत-प्रतिशत निस्तारण एवं विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button