घोसी उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल कमेटी का गठन, राजीव रस्तोगी बने अध्यक्ष।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।।मऊ।।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल घोसी की बैठक बुधवार को आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर की उपस्थिति में
बड़ागाँव में राजीव कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के निर्देशन में व्यापार मण्डल घोसी की इकाई का गठन किया गया।
जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के द्वारा घोसी व्यापार मंडल के राजीव कुमार रस्तोगी को अध्यक्ष ,रमेश गुप्ता को संरक्षक,हाजी मुश्ताक ,मुहम्मद ताहिर ,आनंद श्रीवास्तव
एवं प्रेमचंद चौरसिया को उपाध्यक्ष,विशाल आर्य को महामंत्री,संतोष निषाद को कोषाध्यक्ष,प्रमोद गुप्ता शंकर जी को मंत्री,रज्जू आर्या को संगठन मंत्री,सतीश मद्देशिया को प्रचार मंत्री,राजेश कुमार को आय व्यय निरीक्षक का दायित्व सौंपते हुए उमाशंकर ओमर ने दिये गये ज़िम्मेदारियों का पूरी ईमानदारी एवं लगन से निर्वहन करने को कहा है।इस अवसर पर आनंद ओमर,उमाशंकर ओमर,राजीव कुमार रस्तोगी,
रमेश गुप्ता,विशाल आर्य,आनंद श्रीवास्तव ,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे। – फोटो