आजमगढ़:पकड़ा गया चोरी के 27170 रुपये के साथ शातिर चोर
आजमगढ़:जहानागंज थाने की पुलिस ने चोरी के 27170 रुपये के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।स्थानीय पर वादी मिठ्ठू यादव S/O देवसी यादव निवासी ग्राम भितरी पो0 मुबारकपुर बम्हौर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर एक प्रार्थना दिया कि दिनांक 05/06.7.2024 को वादी मुकदमा द्वारा शराब के दुकान से लघुशंका हेतु बाहर जाने पर अज्ञात चोर द्वारा वादी के देशी शराब की दुकान में चोरी से घुसकर गल्ले में रखा चालीस हजार रुपया चुराकर फरार हो गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 352/24 धारा 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। रविवार को उ0नि0 मुरारी मिश्र मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजेन्द्र राम पुत्र धुरी लाल निवासी गमाई थाना आलापुर जनपद बदायु हाल मुकाम निजामुद्दीनपुर थाना जहानागंज को चकवल एफसीआई पुलिया के पास से चोरी के 27170 रुपये के साथ अन्तर्गत धारा 305 ए /317(2) बीएनएस में समय करीब 11.00 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय चालान किया गया।