ईद-ए-मिलाद को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर की बैठक
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलियाः ईद-ए-मिलाद को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इसमें समस्त जुलूस आयोजकों के साथ विचार-विमर्श कर उनके जरूरी सुझाव लिये गये।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व से चल रही परम्परा के अनुसार ही जूलूस का आयोजन होना चाहिए। भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। जूलूस के रास्तों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी। इसके लिए डीपीआरओ व नगरीय निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। यातायात के जवान भी ट्रैफिट व्यवस्था को देखेंगे। पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने भी त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के सम्बन्ध में अपना संदेश दिया। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह, एएसपी अनिल झा, सीआरओ त्रिभुवन सहित अन्य अधिकारी व जूलूस आयोजक मौजूद थे।
——
*जो परियोजनाएं पूर्ण हो गयी हों, 30 सितम्बर से पहले करें हैण्डओवर*
– *जिलाधिकारी ने की 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा*
बलियाः जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिले में 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो गयी हैं, जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण कर 30 सितम्बर से पहले हैण्डओवर की कार्यवाही कर ली जाए। साथ ही जिन परियोजनाओं में टेंडर हो गया है, उसका निर्माण शीघ्र शुरू कराने का निर्देश दिया। यह भी कहा कि प्रशासन स्तर से जिस सहयोग की जरूरत हो तो बेहिचक बताएं। लेकिन निर्माण की गुणवत्ता व समयसीमा का विशेष ख्याल रखें।
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से उनसे सम्बन्धित एक-एक प्रोजेक्ट की जानकारी ली। जिस परियोजना के निर्माण में वित्तीय प्रगति के सापेक्ष भौतिक प्रगति कम मिलने पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि कार्य पूर्ण होने के बाद हैण्डओवर में विलम्ब होने से यह जाहिर होता है कि कार्यदायी संस्था व सम्बन्धित विभाग में समन्वय की कमी है। पूर्ण हो चुकी 18 परियोजनाओं को 30 सितम्बर तक हैण्डओवर कराकर अवगत कराया जाए। हैण्डओवर से पहले होनी वाली जांच में यह ध्यान रखें कि उसमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारी भी रहें।
नगर पंचायत रतसर कलां का कार्यालय भवन निर्माण बंद होने पर सवाल किया। इसके अलावा नगर पालिका परिषद बलिया के लिगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य में भी लापरवाही पर नाराजगी जताई। प्रभारी अधिकारी नगरीय निकाय/सीआरओ त्रिभुवन को निर्देश दिया कि वित्तीय व भौतिक प्रगति की जांच कर रिपोर्ट दें। बस स्टेशन के निर्माण को शुरू कराने में हो रहे विलम्ब को लेकर पूछताछ की तो सी एण्ड डीएस के अभियंता ने पुराने भवन के ध्वस्तीकरण के बाद निर्माण शुरू कराने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने सवाल किया कि पिछली बैठक में भी यही जवाब मिला था। यानि एक महीने में कोई प्रगति नहीं हुई। अगली बैठक में प्रगति नहीं होने पर सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई हेतु पत्र लिखने की चेतावनी दी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, पीडी उमेश मणि त्रिपाठी, डीडीओ आनन्द प्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
——
*जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा*
बलियाः जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की। उन्होंने सी, डी व ई श्रेणी पाये विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि अपने विभागीय पोर्टल को प्रतिदिन समीक्षा करते रहें और कार्यों की प्रगति पर ध्यान दें। किसी भी हाल में आपके कार्य की वजह से जिले की रैंकिंग खराब नहीं होनी चाहिए, अन्यथा जवाबदेही तय कर कार्यवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी शिकायतों का समाधान पूरी गंभीरता से कराना सुनिश्चित कराएं, ताकि उस शिकायत के लिए शिकायतकर्ता को उच्चाधिकारी के यहां नहीं दौड़ना पड़े। ऐसा संज्ञान में आया तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा। पेंशन आवेदन के प्रकरण अनावश्यक लम्बित नहीं रहे। यह भी निर्देश दिया कि आईजीआरएस की शिकायत की निस्तारण आख्या जिला स्तरीय अधिकारी अवलोकन करके ही निस्तारित करें। गुणवत्तापरक निस्तारण होगा तो जिले की रैंकिंग भी स्वतः अच्छी हो जाएगी। जल निगम, पर्यटन विभाग, लोनिवि, उद्योग विभाग, समाज कल्याण अधिकारी के अधिकारी को भी गे्रडिंग सुधार की चेतावनी दी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, पीडी उमेश मणि त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।