आजमगढ़:डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बसपा का नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
Azamgarh: The newly appointed district president of BSP was given a grand welcome on the birth anniversary of Dr. Bhimrao Ambedkar
आजमगढ़। डा भीमराव अंबेडकर जयंती पर चौहान समाज के बैनर तले बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। बता दे कि डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जनपद के ग्राम पंचायत सलेमपुर में बसपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का चौहान समाज के लोगो ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लल्लन चौहान वरिष्ठ समाजसेवी, जिलाध्यक्ष विनोद चौहान के द्वारा सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अनिल चौहान और संचालन बैजनाथ चौहान ने किया। स्वागत से अभिभूत बसपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि चौहान समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। आज के दौर में हमारे समाज की अपेक्षा की जा रही है। जिस तरह से बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने मुझ पर भरोसा किया है ठीक उसी तरह से चौहान समाज भी पार्टी के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। इस दौरान राधेश्याम चौहान, प्रधान ऊषा देवी, राम चौहान, संजीव चौहान, लक्ष्मण चौधरी, सिकंदर चौहान, राकेश चौहान, सत्यम चौहान, आलोक चौहान, गोलू चौहान, मुसाफिर चौहान, रामू चौहान, श्रीकांत चौहान, रमेश चौहान, कमल चौहान, बालेश्वर चौहान, अटल चौहान सहित बड़ी संख्या में चौहान समाज के लोग उपस्थित रहे।