वैवाहिककार्यक्रम से घर वापस आरही महिला की ट्रक के धक्के से पुत्र, पुत्री के सामने मौत।
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी कोतवाली के जमलापुर गाव के पास फोर लेन बाईपास पर रविवार की सुबह मोटर साइकिल को ट्रेलर द्वारा टक्कर मार देने से मोटर साइकिल सवार महिला एवं उसके पुत्र और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया गया। जहा डाक्टर ने महिला को मृत घोषित किया। साथ ही पुत्र एवं पुत्री को उपचार के बाद रेफर कर दिया। मृत महिला की पहचान रीना मौर्य 43 वर्ष पत्नी हरिश्चंद्र मौर्य निवासी भिखारीपुर घोसी के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार मृतक महिला रीना मौर्य 43 वर्ष अपने पुत्र शुभम मौर्य 18 एवं पुत्री शीतल मौर्य 16 के साथ शनिवार को मोटर साइकिल से सूरज पुर स्थित अपनी ननद के घर वैवाहिक कार्यक्रम में गयी थी। रविवार को विदाई के बाद वह अपने पुत्र शुभम मौर्य और पुत्री शीतल मौर्य के साथ भिखारीपुर घर के लिए निकली। मोटर साइकिल उनका पुत्र शुभम चला रहा था। जब वे गोरखपुर वराणसी फोर लेन बाईपास पर जमलापुर गाव के पास पहुँचे तभी पीछे से आरहे ट्रेलर ने टक्कर लग गयी। फलस्वरूप मोटर साइकिल सहित तीनों सड़क पर गिर कर गए। रीना मौर्य को सिर के साथ गंभीर चोट के साथ पुत्र शुभम मौर्य 18 एवं शीतल मौर्य 16 को भी गंभीर चोट आई। लोगों ने तीनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाये। जहाँ रीना मौर्य को मृत घोषित किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शुभम एवं शीतल को मऊ रेफर कर दिया गया। घटना के समय मृतिका के पति हरिश्चंद्र मौर्य अहमदाबाद मे नौकरी पर थे। कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद मृतिका की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।