जब बसपा नेता ने सपा नेता के बेटे से अपनी बेटी की शादी करके पिता की जिम्मेदारी निभाया,तब मायावती ने अपने विधायक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया
When the BSP leader fulfilled his father's responsibility by marrying his daughter to the SP leader's daughter, then Mayawati showed her MLA a way out of the party.
रिपोर्ट: रोशन लाल
लखनऊ:समाजवादी पार्टी विधायक से बसपा नेता की बेटी की शादी करना महंगा पड़ गया है। मायावती ने इस परिणय का परिणाम बसपा नेता को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। दरअसल अम्बेडकरनगर के अलापुर सीट से सपा विधायक की बेटी त्रिभुवन दत्त की बेटी का विवाह रामपुर के बसपा नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष रहे सुरेंद्र सागर के बेटे से हुई है।आपको बता दें कि इस शादी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे। अब इस परिणय का परिणाम बसपा नेता सुरेंद्र सागर को अपने निष्कासन से चुकाना पड़ा है।5 बार ,जिलाध्यक्ष रहे सुरेंद्र सागर ने लल्लूराम डॉटकॉम से बातचीत में बताया कि मायावती के इसी रवैये की वजह से पार्टी आज गर्त में जा चुकी है। उनके हर फैसले से पार्टी कमजोर ही हो रही है। परिवारवाद के खिलाफ रही बसपा में ही अब परिवारवाद पुराने नेताओ पर थोपा जा रहा है। और इसके खिलाफ बोलने की आजादी किसी को नहीं है।सुरेंद्र सागर ने आगे कहा कि मायावती के फैसलों की वजह से ही चंद्रशेखर जैसे नेताओं की दुकान चल रही है। उनको वोटबैंक बनाने में सफलता मिल रही है। पूर्व बसपा नेता सुरेंद्र सागर ने अपने निष्कासन की वहज मायावती की बढ़ती उम्र उनके और गुस्से को बताया। सुरेंद्र सागर ने आगे कहा कि पहले वो ऐसी नहीं थी लेकिन जब से उनकी उम्र बढ़ रही है वो चिड़चिड़ी और गुस्सैल होती जा रही है। उनके कई फैसले तो किसी भी आम और खास कार्यकर्ताओं के गले के नीचे नहीं उतरते लेकिन अब क्या किया जाए।Lucknow: Marrying the daughter of a Samajwadi Party MLA with a BSP leader has become expensive. Mayawati has expelled the BSP leader from the party as a result of this incident. Actually the daughter of SP MLA from Alapur seat of Ambedkarnagar Tribhuvan Dutt got married to the daughter of BSP leader and former district president of Rampur Surendra Sagar. Let us tell you that Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav also attended this wedding. . Now BSP leader Surendra Sagar has to pay the consequences of this decision by his expulsion. Surendra Sagar, who was the district president for 5 times, told Lalluram.com that because of this attitude of Mayawati, the party has gone to the bottom today. His decision is weak, the party is weak. BSP Mein Hi Aba Parivarad Ke Khilaf rahi Parivarad Parivarad Pari Natao raha raha ja raha hai hai. And speaking against it, freedom does not belong to anyone. Surendra Sagar further said that because of Mayawati’s decisions, the shop of leaders like Chandrashekhar is running. He is succeeding in making his vote bank. Former BSP leader Surendra Sagar attributed his ouster to Vahaj Mayawati’s growing age as another reason for his anger. Surendra Sagar further said that earlier she was not like this but since her age is increasing she is getting irritable and angry. His many decisions are not under the neck of any of us and special workers.