आजमगढ़:छठ पूजा की तैयारी तेज विभिन्न फलों से सजी दुकान
रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बिंद्रा बाजार/आजमगढ़;हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ष्टी तिथि को छठ पूजा पर्व मनाया जाता है और यह पर्व चार दिन का होता है छठ पूजा का पहला दिन नहाए खाए का होता है छठ पूजा के पहले दिन अमृत योग और रवि योग बन रहा है इन दोनों योगो का होना अति उत्तम माना जाता है छठ महापर्व को लेकर पोखरा तालाबों सर्रोंवर में साफ सफाई और बेदी बनाई जाती है तालाब सरोवर में सुरक्षा की दृष्टि से रस्सी बास बली से बचाव किया जाता है जिससे महिलाएं आगे जाकर फिसल न जाए और कोई दुर्घटना ना हो जाए छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं बाजार में पूरी तरह खरीदारों की भीड़ उमड पड़ी है बाजार कसबो में फलों की दुकानों पर हर तरह के फलों से दुकान सज गई है छठ पूजा को लेकर जहां महिलाओं में उस्तसाह देखने को मिल रहा है वहीं पुरुष भी पूजा की सामान खरीदने में व्यस्त नजरआ रहे हैं महापर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है मान्यता है की छठी मैया को भगवान सूर्य की बहन बताया जाता है इस पर्व में छठ मैया के अलावा सूर्य की पूजा आराधना किया जाता है भगवान की शक्ति से ही चार दिनों का कठिन व्रत संपन्न होता है छठ मैया को संतान प्राप्ति की देवी कहा जाता है आज छठ पूजा के लिए बिंद्रा बाजार में फल डाल सूप नए वस्त्र की दुकानें सजी हुई है सुरक्षा की दृष्टि से शासन प्रशासन सुरक्षा बलों की काफी तैनाती की गई है जीससे पूजा में कोई व्यवधान पैदा ना हो प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है