कड़कती धूप में राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। गर्मी का मौसम शुरू होते ही ठंडे पानी की मांग बढ़ गई है। जिसके कारण ने मुख्य स्थानों पर प्याऊ शुरू कर दी है। जहां दिन भर पानी के लिए भीड़ लगना शुरू हो गई है।
नगर पालिका पहले से ही पांच स्थानों पर पहले से प्याऊ की व्यवस्था की है। आज रविवार को गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन दावते इस्लामी इंडिया का एक समाजी एवं
फलाही विभाग है जिसका काम है लोगो की सेवा करना यह संस्था मुख़्तलिफ़ तरीको से समाज की सेवा करती है । सर्दी के मौसम में गरीबो बेसहारो को कम्बल बाँटना, गर्मी के
चिलचिलाती धूप में प्यासों को पानी पिलाना, पौधरोपण के समय मे पौधा लगाना, और हेल्थ की समस्या से परेशान लोगो के लिए हेल्थ कैम्प लगाना, समय – समय पर ब्लड
डोनेशन कैम्प लगाना इसी तरह गरीबो में राशन किट बांटना यह संस्था कार्य है
आज गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के बैनर तले ठंडे पानी की सबील भरत टाकीज चौराहा भदोही में लगाई गई। जिससे लोगो ने पानी पीया और गर्मी से राहत पाई।
मकामी लोगो ने GNRF के इस काम को सराहा और हौसला अफजाई की। इस काम से लोगो को राहत पहुंची और पानी की कमी से होने वाली बीमारियों से बचाने की
कोशिश की गई इस मौके पर संस्था के ज़िम्मेदारान हाफिज फहद अत्तारी, वसीम अत्तारी, उवैस कमाल अत्तारी, रेहान अत्तारी, सैय्यद सलीम, कारी अख्तर अत्तारी, सैफी अत्तारी
, आदिल अत्तारी मीरा शाह, मेराज हबीबी (टीपू) ने उपस्थित हो कर इस पुण्य के काम मे अपना सहयोग दिया ।