Azamgarh :आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता करके वर्तमान सरकार के कार्यशैली पर उठाए सवाल
आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता करके वर्तमान सरकार के कार्यशैली पर उठाए सवाल
रिपोर्टर रोशन लाल
आजमगढ़ जनपद के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी के प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के समक्ष अपनी बातें रखीं । मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने अपनी बातों को बेबाकी से जवाब देते हुए वर्तमान सरकार की कार्यशैली पर तमाम सवाल उठाए । उन्होंने रोडवेज का निजीकरण, बिजली विभाग का निजीकरण, शिक्षा विभाग का निजीकरण, लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था काफी लचर हो चुकी है जमीनी विवाद पहले से चलते आ रहे हैं परंतु इसको निपटाने के लिए सरकार कोई रुचि नहीं ले रही है जिससे आए दिन हत्याएं सहित तमाम आपराधिक घटनाएं हो रही है । तमाम विभागों को निजीकरण के हाथों में सौंपने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है जिस देश में महंगाई चरम सीमा पर है आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है । वही बेरोजगारी के वजह से युवक भटकने को मजबूर है सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के बारे में कुछ सोच ही नहीं रही है । किसानों को खाद बीज की किल्लत उठानी पड़ रही है जिस देश का किसान भी वर्तमान सरकार के रवैया से काफी नाराज है । वर्तमान सरकार में धार्मिक उन्मादीकरण फैलाकर विवाद कराएं जा रहे हैं जिससे वोट बैंक की मजबूती के लिए लोगों में नफरत पैदा कराया जा रहा है ।