देवरिया:सतगुरु से भी होता है ब्रह्म की प्राप्ति:स्वामी पागलनंद महाराज
बरहज ,देवरिया।बरौली चौराहे पर आयोजित श्री राम कथा के चौथे दिन स्वामी पागलनंद महाराज ने कहा कि सत्य गुरु से भी ब्रह्म की प्राप्ति होती है। बिना सत्य गुरु के ब्रह्म की प्राप्ति संभव नहीं है। आत्मा अमर अजर और अविनाशी है । इसे न कोई काट सकता है ना कोई मार सकता है ना कोई जला सकता है ना कोई डुबो सकता है । आत्मा को मुक्त होने के लिए सतगुरु की आवश्यकता होती है। आवागमन मुक्त होकर परमपिता परमेश्वर में विलीन हो जाना ही मुक्ति का साधन है। यह तभी संभव है जब वास्तविक गुरु मिल जाए। इसीलिए गुरु की महिमा का बखान करते हुए कबीर दास जी ने कहा की, गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाय,बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो
बताए। श्रोता समय से अधिक ध्यान मग्न अवस्था में कथा का रसपान किया। तदोपरांत आरती प्रसाद वितरण हुआ। कथा का शुभारंभ गुड्डू सिह ने किया। आयोजक पंकज सिंह सोनू पाल रामनिवास उपाध्याय गजेंद्र शुक्ला राकेश उपाध्याय कैलाश चंद्र शुक्ला हरी निवास मिश्रा भिखारी प्रसाद रतन कुमार एवं आयोजक मंडल के सभी सदस्यों के साथ सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता
बरहज ,देवरिया।