आजमगढ़ में चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान,एक ही रात में दो जगह से दरवाजे का ताला तोड़कर तीन भैंस उठा ले गए चोर

In Azamgarh, villagers are troubled by the terror of thieves, thieves broke the lock of the door from two places in the same night and took away three buffaloes.

आजमगढ़:निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी के अंतर्गत बीती रात्रि में दो गांव उम्मा का पूरा और बाबूराम के पूरा में अज्ञात चोरों द्वारा घर के अंदर बधी तीन भैंसों को उठा ले गए।
उम्मा के पूरा ग्राम निवासी रामदरश यादव पुत्र झिनकू जो रोजी रोटी के चक्कर में परदेश रहते हैं घर पर पत्नी और दो बेटियां रहती है रात्रि में अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुस कर बंद दरवाजा का ताला तोड़कर दो भैंस और भैस का बच्चा को उठा ले गए जिसकी कीमत पीड़िता ने करीब डेढ़ से दोलाख रुपए बताई।
इसी क्रम में बाबूराम के पुरा निवासी लल्लन यादव पुत्र राजाराम के घर में बधी भैंस को चोरों ने उठा ले गए जिसकी कीमत₹50000 पीड़ित ने बताया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोग दहशत में जी रहे हैं।एक के बाद एक चोरियों की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस विभाग मौन सदा पड़ा हुआ है इसी क्रम थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो जवाब देने से कतराते रहे कोई संतुष्टि भरा जवाब नहीं दे पाए कहे की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अब देखना है कि फरिहा चौकी की पुलिस कहां तक चोरों पर अंकुश लगा पाती है चोर एक के बाद एक चुनौतियां दे रहे हैं। यहीं पर निजामाबाद थाना क्षेत्र में ग्रामीणों में दहशत मैं जीवन यापन कर रहे हैं। लोग रात में जाग कर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। लेकिन पुलिस विभाग चोरी रोकने में एकदम नाकाम है।वही चौकी इंचार्ज फरिहा अनिल कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमें चोरी की कोई जानकारी नहीं है। यह उस चौकी प्रभारी का है जिसको फरिहा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है।यदि जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा बोलने लगें तो क्षेत्र राम भरोसा हो जाएगा l

संवाददाता दीपक भारती

Related Articles

Back to top button