तमंचा कारतूस के साथ पकड़ा गया शातिर बदमाश
The vicious miscreant was caught with a pistol cartridge
आजमगढ़ 27 अप्रैल: निजामाबाद थाने की पुलिस ने अवैध असलहा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।रविवार को थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह थाना निजामाबाद आजमगढ़ मय हमराह के द्वारा चेकिंग के दौरान गन्धुवई कोल्ड स्टोर के पास एक व्यक्ति मेराज पुत्र सुफियान निवासी कसाई मोहल्ला तिग्गीपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ उम्र करीब 32 वर्ष को एक अदद तमंचा नाजायज व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर व 3000 रुपये के साथ समय 22.20 बजे हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त का चालान मा0न्यायालय किया गया।