Azamgarh news:अपर मुख्य सचिव होमगार्ड की अध्यक्षता में वृक्षारोपण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

रिपोर्ट:आफताब आलम

आजमगढ़:जनपद के नोडल अधिकारी/अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार द्वितीय की अध्यक्षता में देर सायं सर्किट हाउस के सभागार में 22 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिला वृक्षारोपण समिति के साथ बैठक कर जनपद हेतु 57 लाख निर्धारित पौधारोपण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रणनीति तथा तैयारी की समीक्षा की गई।इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को पौधों की आपूर्ति, पौधारोपण हेतु की गई व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों की समीक्षा की गई।नोडल अधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पौधारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान कर उसको संरक्षित कर लें। पौधारोपण हेतु पहले से माइक्रोप्लान तैयार कर ले। उन्होंने कहा कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधारोपण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रोपित किए जाने वाले पौधों/पौध स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही पौधों की जियो टैगिंग भी कराएंगे।नोडल अधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सिविल सोसायटी, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, महिला मंगल दल, रोटरी क्लब, व्यापार मंडल, मेडिकल एसोसिएशन आदि को शामिल कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाएं।नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि पीडब्ल्यूडी की मुख्य मार्ग की अच्छी व स्थाई सड़कें हैं, उसके दोनों तरफ पौधे लगवाए एवं पौधों को संरक्षित करने हेतु मनरेगा से वाचर रखें, जो पौधों की निगरानी के साथ ही पौधों को पानी उपलब्ध कराएंगे।नोडल अधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिए कि पौधों की सुरक्षा के लिए जितना हो सके, ट्री गार्ड की व्यवस्था कर ले एवं किसानों की मांग की अनुसार नर्सरियों पर पौधों का उत्पादन करें। नोडल अधिकारी ने बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन कैंपस में पौधे लगाए जाने हैं, उसमें से 5 कैंपस का चयन कर उसकी स्वयं मानिटरिंग करते हुए पौधारोपण कराएं तथा अपनी देखरेख में बराबर स्वयं मानिटरिंग करते रहें, कुछ समय बाद आपका कैंपस हरियाली युक्त हो जाएगा।डीएफओ ने बताया कि जनपद के लिए 57 लाख पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित है, जिसमें वन विभाग को 18 लाख एवं अन्य विभागों को 39 लाख पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित है। 22 जुलाई 2023 को लगभग 49 लाख एवं 15 अगस्त को लगभग 8 लाख पौधरोपण किया जाएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, एसपी सिटी शैलेंद्र सिंह, डीएफओ श्री जीडी मिश्र, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button