आजमगढ़:लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को तीन दिनों में देना है व्यय का हिसाब,13 मई, 17 मई वह 22 मई को होगा व्यय का हिसाब,चुनाव पर्यवेक्षक ने प्रत्याशियों को दो दिन में हिसाब देने को कहा
Candidates contesting Lok Sabha elections to give account of expenditure in three days, May 13, May 17, May 22, the election observer asked the candidates to give an account of expenditure in two days
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:सहायक रिटर्निंग आफिसर लोक सभा क्षेत्र 69-आजमगढ़, ने बताया है कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 लोक सभा क्षेत्र 69-आजमगढ़ के अन्तर्गत विजय कुमार प्रत्याशी है।
निर्वाचन व्यय लेखें की जाँच हेतु 03 तिथियाँ 13 मई 2024, 17 मई 2024 एवं 22 मई 2024 निर्धारित की गयी है। दिनांक 13 मई 2024 को मा० व्यय प्रेक्षक के दिशा निर्देश में सर्किट हाउस कोटवा आजमगढ़ में लेखा टीम के समक्ष विजय कुमार द्वारा लेखा जाँच हेतु स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग नहीं किया गया है।
उपरोक्त के सम्बन्ध में सहायक रिटर्निंग आफिसर ने विजय कुमार को सूचित किया है कि अपने निर्वाचन व्यय लेखे की जाँच नामित लेखा टीम से कराते हुये पत्र प्राप्ति के 02 दिनों के अन्दर निर्वाचन व्यय का विवरण प्रस्तुत करें, अन्यथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गयी व्यवस्था के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।