प्रशिक्षण देने के लिए कृषकों का दल उत्तराखंड रवाना
डीएम ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कृषकों को जागरूक करने एवं कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीकी जानकारी प्रदान कराने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कृषि विश्वविद्यालयों व कृषि विज्ञान केंद्रों, प्रगतिशील कृषकों के प्रक्षेत्रों का भ्रमण कराया जाता है।
इस दौरान रविवार को आत्मा एवं उ.प्र.मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत अन्तर्राज्यीय कृषक भ्रमण व प्रशिक्षण कार्यकम गोविन्द वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकीय विश्वविद्यालय पंत नगर टाडा रेंज उत्तराखंड के लिए रवाना हुआ। डीएम विशाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया। डीएम ने बताया कि सांवा, कोदो, रागी, काकुन जैसे मोटे अनाज जो लुप्त हो गए हैं। उनको पुनः शुरू किया जाए। उन्होंने कृषकों से अपील किया गया कि कृषक भ्रमण एवं प्रशिक्षण के उपरांत जनपद में अन्य कृषकों के बीच प्रचार-प्रसार करके अधिक उत्पादन बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। उप कृषि निदेशक डॉ.अश्वनी कुमार ने बताया गया कि जैविक खेती आधारित नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी देखकर विश्वास करने के सिद्धांत पर अध्ययन एवं भ्रमण करने के पश्चात जनपद में अन्य कृषकों तक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने का कार्य करेंगे। यह भ्रमण व प्रशिक्षण
21 से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा।