1225 कारीगरों को दिया जायेगा 10 दिवसीय प्रशिच्छड़
1225 artisans will be given a 10-day program
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ 29 मई– उपायुक्त उद्योग श्री एसएस रावत ने बताया है कि शासनादेश द्वारा विश्वकर्मा श्रम-सम्मान योजना लागू की गयी है। इस योजनान्तर्गत विभिन्न पारम्परिक टेªडो के कारीगरो जैसे -बढई-100, नाई-50, लोहार-50, कम्हार-50, हलवाई-250, मोची-25, राजमिस्त्री-75, धोबी-25, दर्जी-600, कुल 1225 कारीगरो/ हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य वित्तीय वर्ष-2025-26 हेतु आयुक्त एवं निदेशक उद्योग द्वारा आवंटित किया गया है, के क्रम में विश्वकर्मा श्रम-सम्मान योजना के अन्तर्गत हस्तशिल्पियों को 10 दिन का प्रशिक्षण प्रदान करते हुये उन्हे टूलकिट का वितरण किया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक जनपद के पारम्परिक कारीगरों द्वारा अपना आवेदन पत्र http://diupmsme.upsddc.gov.in पर दिनांक 30 मई 2025 से दिनांक 16 जून 2025 तक आनलाइन कर सकते है। आवेदन पत्र आनलाइन ही मान्य होगा, आफ लाइन आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगें।प्रशिक्षण हेतु लाभार्थियों का चयन का समिति द्वारा स्कोर कार्ड के आधार पर जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, आजमगढ़ में किया जायेगा।उक्त योजनान्तर्गत प्रषिक्षार्थियों की पात्रता हेतु आवेदन करने की तिथि को प्रशिक्षार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। प्रशिक्षार्थी को उत्तर प्रदेष का मूल निवासी होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नहीं होगी। आवेदन द्वारा भारत अथवा प्रदेश सरकार की अन्य किसी योजानान्तर्गत विगत दो वर्षो में टूलकिट का लाभ प्राप्त नही किया हो। आवेदक अथवा उसके परिवार (पति/पत्नी) के किसी सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा। आवेदन द्वारा पात्रता की शर्तो को पूर्ण किये जाने सम्बन्ध में घोशणा पत्र प्रस्तुत किया जायेगा।अधिक जानकारी हेतु श्री अभिषेक यादव दूरभाष सं0 8810416213 तथा प्रदीप कुमार यादव दूरभाष सं0 7786932129 सी0एम0युवा फेलो कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्सहान तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आजमगढ़ से सम्पर्क स्थापित करने का कष्ट करें।