आजमगढ़:साँप के डसने से आठ वर्षीय बालिका की मौत
Azamgarh news:Eight year old girl dies due to snake bite
माहुल(आजमगढ़)। अहरौला थाना क्षेत्र के पूरारामजी गाँव में मंगलवार सुबह छः बजे सर्प ने डस लिया। जानकारी होने पर स्वजन उसे फूलपुर उपचार के लिए ले गये वहाँ से जबाब हो जाने के बाद जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां डाक्टर में उसे मृत घोषित कर दिया।उसके बाद स्वजनों ने उसका अंतिम संस्कार बरामदपुर स्थित मंजूषा नदी के किनारे कर दिया।श्रेया शर्मा पुत्री संदीप शर्मा अपनी मां के कहने पर छत पर गमले में लगे फूल को पूजा करने के लिए तोड़ने गई थी। उसके छत पर सेम की झाड़ फैली हुई है। जैसे ही वह फूल तोड़ना शुरू किया उसके बाद साँप ने उसके बाएं पैर में डस लिया। उसके बाद वह रोते हुए छत से उतर कर स्वजनों को इसकी जानकारी दिया। उसके बाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।।