Deoria news, युवा जोश फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने विकास भवन देवरिया में किया सार्थक संवाद
युवा जोश फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने विकास भवन देवरिया में किया सार्थक संवाद।
देवरिया।
ग्रामीण विकास, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार सृजन पर हुई विस्तृत चर्चा — संगठन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने को संकल्पित। युवा जोश फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को विकास भवन देवरिया में आयोजित एक सेमिनार के दौरान संगठन के संरक्षक श्री अजीत मिश्रा जी के मार्गदर्शन में एल.आई.सी. शाखा सलेमपुर के प्रबंधक डॉ. आशुतोष पाठक से एक सार्थक एवं प्रेरक भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान संगठन द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक, शैक्षणिक व युवा विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई।बैठक में संगठन के आगामी ग्रामीण विकास प्रोजेक्ट्स, कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना, और रोजगार से वंचित युवाओं को प्रशिक्षण व अवसर उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। प्रतिनिधियों ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य गांवों में ऐसे युवाओं की पहचान करना है जो शिक्षित तो हैं परंतु रोजगार के अवसरों से वंचित हैं — उन्हें प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार एवं सरकारी योजनाओं से जोड़ना संगठन की प्राथमिकता है।संगठन के संरक्षक श्री अजीत मिश्रा ने कहा कि “आज देश का युवा ऊर्जा, क्षमता और नवाचार का प्रतीक है। यदि हम इस ऊर्जा को सही दिशा दें तो न केवल बेरोजगारी कम होगी, बल्कि गांव-गांव में आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा। युवा जोश फाउंडेशन इसी दिशा में सतत कार्यरत है।डॉ. आशुतोष पाठक ने संगठन की पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को वित्तीय जागरूकता, बीमा संरक्षण और स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है, ताकि वे सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ सकें। उन्होंने संगठन के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि एलआईसी शाखा सलेमपुर की ओर से भी युवाओं के हित में आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि जिले के विभिन्न ब्लाकों में कौशल विकास सिविल शिविर, स्वरोजगार कार्यशालाएं, एवं युवा जागरुकता अभियान चलाए जाएंगे जिनके माध्यम से युवाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षण व सहायता प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर सोमनाथ मिश्रा, अमित पांडे, राजेश कुमार गौतम, यथार्थ प्रताप सिंह, आफताब अंसारी ,आयुष कुशवाहा, प्रिंस मिश्रा ,आलोक पाठक ,अर्जुन दुबे, अभिषेक उपाध्याय, भरत शुक्ला, फैयाज अंसारी, गुलाटी चौधरी, श्री नारायण मिश्रा, शशांक तिवारी सहित संगठन के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।



