आजमगढ़:शटरिंग का कार्य करने वाले कारीगर को स्वीफ्ट कार ने मारी टक्कर, मौत
A worker doing shuttering work was hit by a Swift car and died
आजमगढ़:बरदह थाना क्षेत्र के बेलखास (ठेकमा ) मोड़ के पास अनियंत्रित स्विफ्ट कार की टक्कर से शटरिंग का कार्य करने वाले कारीगर बेला खास गांव निवासी राम अवध 45 वर्ष पुत्र जदूराई गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पी आर बी व बरदह पुलिस एंबुलेंस की सहायता से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले गई जहां डॉक्टरों ने राम अवध को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बरदह थाना क्षेत्र के बेलखास गांव निवासी राम अवध 42 वर्ष पुत्र जदुराई शटरिंग का कार्य करते थे शनिवार को वह शटरिंग का कार्य देखने के लिए गए थे और दोपहर लगभग 2:30 बजे वह वापस आ रहे थे जैसे ही वह बेला मोड़ के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने राम अवध की बाइक में टक्कर मार दी जिससे राम अवध रोड पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा ले गई जहां पर डॉक्टरों ने राम अवध को मृत घोषित कर दिया। मृतक शटरिंग का कार्य करके अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था। मृतक एक पुत्र व तीन पुत्री का पिता था।