आजमगढ़ में रंगदारी के खेलनमे जाना पड़ा जेल,अश्लील वीडियो बनाकर नाबालिग बच्ची से की जाती थी अवैध धन उगाही
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:मेहनगर थाना की पुलिस ने किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर रंगदारी मांगने वाले बदमाश को दबोच लिया है।पुलिस के अनुसार, वादी थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि आरोपी अतीक उर्फ छोटक पुत्र इसराईल निवासी कस्बा मेहनगर द्वारा लगभग 01 वर्ष पूर्व वादी की नाबालिग पौत्री को बहला-फुसलाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया गया,जिसे पीडिता को दिखाकर धमकी देते हुए आरोपी द्वारा कई बार 10000, 15000 करके लगभग 500000 (पाँच लाख रुपया) लिया जा चुका है।बताया जाता है कि पीड़िता यह रुपया वादी के कपडे की तीन दुकानों के गल्लों से चोरी करके देती थी। इसमें आरोपी का सहयोग ओसामा पुत्र इसराईल, सरजील पुत्र इसराईल व सलमान पुत्र अज्ञात द्वारा किया जाता था। आरोपियों द्वारा स्कूल जाते वक्त पीडिता से रास्ते मे छेड़खानी करते हुए पैसा मांगा जाता था ऐसा न करने पर पीड़िता के पूरे परिवार को जान से मारने व वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी जाती थी। इस लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर सुंसगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।गुरूवार को उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह द्वारा आरोपी सरजील पुत्र इसराईल सा0 वार्ड नं0 10 हरिवंश नगर कस्बा मेहनगर को अक्षैबर पुलिया कस्बा मेंहनगर से समय करीब 09.50 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी का चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अभिषेक सिंह मय हमराह और का0 अनिल चौधरी शामिल रहे।