आजमगढ़:पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी
आजमगढ़:दुष्कर्म करने का आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
आजमगढ़ जिले के नगर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पूर्व की घटना/इतिहास – वादिनी/पीड़िता थाना-गगहा, जिला-गोरखपुर वर्तमान पता थाना कोतवाली, जनपद-आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी गयी कि विपक्षी चन्दन पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम टड़वा चौबेपुर, थाना- मुहम्मदाबाद जनपद मऊ द्वारा वादिनी/पीड़िता के घर टीवी बनाने आया। इसके बाद बार-बार फोन से पीड़िता से सम्पर्क बनाने लगा। एक दिन जून माह में दिनांक 07:06:2023 को वादिनी के घर रात्रि 12 बजे वादिनी के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लिल वीडियो बना लिया और इसके बाद आये दिन वादिनी से पैसे की मांग करता रहा और जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए कहता था कि अगर किसी से कहोगी तो तुम्हे जान से मार दूंगा। प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 618/23 धारा 376,386,504 भादवि व 3(2)V एससी एसटी एक्ट बनाम चन्दन उपरोक्त पंजीकृत हुआ। विवेचना प्रचलित है। बुधवार को प्र0नि0 शशिमौलि पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त चंदन पुत्र रामसमुझ साकिन टढ़वा चौबेपुर थाना मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ को अनन्तपूरा मुहल्ले में हनुमानगढ़ी मदिर के पास से समय 9.55 बजे नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।