ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ ने बलिया लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सनातन पाण्डेय के पक्ष में झोकी ताकत
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया)ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में संगठन के संरक्षक एवं 72 लोकसभा बलिया से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सनातन पांडेय को विजय श्री दिलाने के लिए संगठन के पदाधिकारी भ्रमण के माध्यम से दिन-रात लगातार मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान संघ के कार्यकर्ताओं के दल ने लोकसभा क्षेत्र के थमनपुरा, इच्छा चौबे के पूरा,मिल्की कोट, अजोरपुर, भिखारीपुर, बभनौली, बैरिया,नरही, कारो,बसदेवा मर्ची, बीबीपुर, बदवालिया, चितबड़ागांव आदि गांवों में लोगों से संपर्क करके सपा प्रत्याशी श्री पांडेय को विजय श्री दिलाने का अनुरोध किया गया। संगठन के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा अपने पदाधिकारियों के साथ दिन-रात ब्राह्मण समाज एवं अन्य आदरणीय मतदाताओं से संपर्क करके संगठन की नीतियों एवं प्रत्याशी सनातन पांडेय के उद्देश्यों से लोगों को परिचित कराने का काम कर रहे हैं।
इस दौरान राजेश मिश्रा ने बताया कि सनातन पांडेय जी शुरू से ही समाज के हर वर्ग के विकास के प्रति कार्य करने का काम करते रहे हैं। सबके सुख-दुख में एक समान सम्मिलित होकर समाज के हर वर्ग को लेकर चलने का काम करते हैं।इसलिए आप सभी उनको अधिक से अधिक मतों से विजई बनाने का काम करें।
इस अवसर पर दया शंकर तिवारी, सुधीर तिवारी, रामजी चौबे,विष्णु कुमार मिश्रा, राघवेंद्र तिवारी, मुकेश तिवारी, समीर मिश्रा, गुड्डू उपाध्याय, मनोज तिवारी, दद्दन पांडेय, यश मिश्रा,ललकु मिश्रा, डॉ संतोष उपाध्याय,रिंकू पांडेय, राजू दूबे, अंबरनाथ तिवारी,राहुल तिवारी, संतोष तिवारी आदि पदाधिकारी शामिल रहे।