Azamgarh :अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
वादिनी मुकदमा थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र कि मेरी पुत्री राजकीय बालिका इण्टर कालेज जनपद आजमगढ़ मे पढ़ती है जो अपने नानी के घर र थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ से अपने विद्यालय अध्ययन करने के लिए जाती थी। रोज की भांति दिनांक 24/12/2024 भी सुबह 9 बजे विद्यालय के लिए निकली थी परन्तु विद्यालय की छुट्टी के बाद शाम 4 बजे तक विद्यालय से घर वापस नही आयी । तो विद्यालय पता किया गया तो पता चला कि एक लडका विशाल यादव पुत्र स्व0 शंकर यादव 17/194 कांशीराम आवास रैदोपुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ का रहने वाले अपने साथ बहला फुसलाकर कही भगाकर ले गया है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 674/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस दि. 26.12.24 को पंजीकृत किया गया। आज दिनांक- 09.08.2025 कोउ0नि0 हरिकेश राय चौकी प्रभारी सिविल लाईन, कां0 कृष्णा भारती, म0कां0 रंजना थाना कोतवाली आजमगढ़ द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1. विशाल यादव पुत्र स्व0 शंकर यादव निवासी 17/194 काशीराम आवास रैदोपुर थाना कोतवाली आजमगढ़ उम्र 21 वर्ष को समय 13.50 बजे थाना परिसर से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया , सम्बन्धित पीड़िता भी बरामद हुई है । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।