नगर में समाजसेवी संजय जायसवाल ने निशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन

रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

सिकंदरपुर(बलिया)तपती गर्मी को देख नगर पंचायत द्वारा बस स्टैंड व चौक बाजार परिसर में लोगों की प्यास बुझाने के लिए बुधवार को निःशुल्क प्याऊ लगाया गया जिसका उद्घाटन नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने अपने हाथों से किया उद्घाटन के बाद बस स्टैंड व चौक बाजार में पहुंचे प्यासे राहगीरों को संजय जायसवाल ने पानी भी पिलाया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मौसम कोई भी हो, पानी की आवश्यक्ता हर किसी को है गर्मी के दिनों में पानी के व्यापक उपयोग को देखते हुए निःशुल्क प्याऊ की व्यवस्था हमारी पुरातन संस्कृति रही है जिसे कायम रखना हम आप सभी का नैतिक दायित्व बनता है।इस दौरान जीतन पाण्डेय,मास्टर नथुन, रामु श्रीवास्तव, मोहन1,अरुण वर्मा, वीरेन्द्र सिंह, श्रीकान्त राम, भीम, रजनीश, दिलीप जायसवाल, खिचड़ी तुरैहा,हरेराम पाण्डेय, राजू तुरैहा, डेंजर, इशांत शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button