आजमगढ़:ग्राम प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली,घर से कुछ दूरी पर किये गये ताबड़तोड़ 3 फायर, गंभीर रूप से घायल प्रधान को किया रेफर, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
Azamgarh: Miscreants shot village headman, 3 fires were fired at some distance from the house, seriously injured headman was referred, police investigation started
आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने आज शाम में ग्राम प्रधान को ताबड़तोड़ तीन फायर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जिले के मंडलीय/जिला अस्पताल में भेजा गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान को ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी जो पेट तथा पैर पर लगी है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुड़ गई है। यह घटना प्रधानी के चुनावी रंजिश को लेकर बताई जा रही है। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में भदुली के निकट चुनहटा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर ग्राम प्रधान प्रकाश यादव को घायल कर दिया। अपने चाचा को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए रामजीत ने बताया कि चाचा प्रकाश यादव को ग्राम प्रधानी के चुनावी रंजिश में गोली मारी गई है। भदुली बाजार से जब घर चुनहटा लौट रहे थे, जैसे ही घर के चुनहटा पास मोड के पास मुड़े, घर से 200 मीटर की दूरी पर ही पहले से ही घात लगाकर बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायर कर दिया। गोली लगते ही प्रकाश यादव गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल प्रकाश यादव के बारे में परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए जिले के मंडलीय/जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। इस बारे में घायल के भतीजे ने बताया कि इस घटना को बिट्टू यादव, सोनू यादव, मोनू यादव ने अंजाम दिया है। वहीं एतिहात के तौर अस्पताल में फोर्स को तैनात किया गया है। हालांकि अभी इस मामले में पुलिस को अभीतक कोई तहरीर नहीं मिली है।