Azamgarh news:ज्यूत पुत्रिका व्रत के एक दिन पूर्व बाजारों मे उमड़ी ख़रीदारों की भीड़
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ:गुरुवार को ठेकमा बाजार में ज्यूत पुत्रिका के पावन पर्व पर ठेकमा बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ देखी और महिलाएं काफी उत्सुक है त्यौहार को लेकर यह त्यौहार बच्चों के लंबी उम्र के लिए मनाया जाता है और इस त्यौहार की वजह से आज बाजार में चहल-पहल है जिससे आज हर दुकानों पर काफी भीड़ बढ़ी हुई है यह त्यौहार महिलाएं एक दिन का निर्जल व्रत रहकर बच्चे व परिवार की लंबी उम्र की कामना करती हैं