वोटिंग बहिष्कार चेतावनी बाद जांच जांच दल पहुंचा अंधेरबावडी ग्रामीणों की समस्या का समाधान करना प्राथमिकता बताई
ग्राम सातनेर से अर्पण चितौर की खास रिपोर्ट
सीईओ बोले वोटिंग करने मोटिवेट किया है
आठनेर। ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत अंधेरबावडी में शुक्रवार 29 मार्च को ग्रामीणों ने सड़क पानी के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव में वोटिंग बहिष्कार की चेतावनी रैली निकाली थी। जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्या तत्परता से हल करने जांच दल भेजा था। शनिवार को 30 मार्च को जनपद सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने जांच दल गांव में भेजा था। इस पूरे मामले में पंचायत सचिव दुर्गादास पाटील भी मौजूद रहे।। पीएचई विभाग के तकनीकी कर्मचारियों की टीम ने पेयजल व्यवस्था सुधारने कार्य किया है।। अंधेबवाडी गांव में पीएचई विभाग की जांच टीम के द्वारा गांव में मौजूद 10 हेडपंप का निरीक्षण किया जिसमें से 7 हेडपंप शुरू होना पाया गया। 2 हेडपंप की रिपेयरिंग कर पानी शुरू कर दिया है जबकि 1 हेडपंप के तकनीकी सुधार किया गया है अन्य जगहों पर पेयजल नल-जल के माध्यम से उपलब्ध हो रहा है।। बाकी अन्य समस्या का समाधान भी करने संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया है।। सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया है कि वोटिंग बहिष्कार रैली में शामिल ग्रामीण जांच से संतुष्ट दिखे लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने मोटिवेट किया गया है। प्रस्तावित योजना शुरू होने तक गांव के हेडपंप से पानी सप्लाई करने व्यवस्था बनाई है।। इधर ग्रामीणों की समस्या तत्परता से निराकरण करने पंचायत सचिव को निर्देश जारी किए हैं।। पंचायत के द्वारा प्रस्तावित निर्माण कार्य भी चुनाव आचार संहिता के बाद शुरू करने कहां गया है।। फिलहाल ग्रामीणों को 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में वोटिंग करने समझाइश दी है। गांव में चुनाव के बहिष्कार जैसे बात से अधिकारी ने इंकार किया है। फिलहाल गांव में ग्रामीणों को पानी उपलब्ध कराने सफल प्रयास किये गये है। आगे भी पंचायत ग्रामीणों नल-जल हेडपंप से पानी उपलब्ध कराएगी।।