दिल्ली विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश : ‘आप’ पर बरसे भाजपा विधायक, कहा- भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए भाग रहा विपक्ष

[ad_1]

नई दिल्ली, 25 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में सीएजी की रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शराब नीति बदलने से दो हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएजी रिपोर्ट सामने आने के बाद शराब नीति बदलने के कारण 2 हजार 900 करोड़ रुपये के नुकसान की बात सामने आई है, जांच के बाद ही पूरी जानकारी को साझा किया जाएगा। अभी आबकारी की रिपोर्ट आई है, आगे और भी रिपोर्ट आना बाकी है।

भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि मैंने कहा है कि दिल्ली में लोकतंत्र के मूल्यों को पुनर्स्थापित करने के लिए विपक्ष मदद करे, लेकिन विपक्ष अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सदन से वॉकआउट कर रहा है। आम आदमी पार्टी की 10 साल तक दिल्ली में सरकार रही, लेकिन उन्होंने एक बार भी सीएजी की रिपोर्ट को सदन में पेश नहीं किया, यह हैरानी की बात है।

दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “सीएजी रिपोर्ट को आज सदन में पेश किया गया, आने वाले दिनों में अभी और भी बातें निकलकर सामने आएंगी। आज पेश की गई सीएजी रिपोर्ट में मुख्यतौर पर 4 हजार 400 करोड़ रुपये के घोटाले का पता चला है। सीएजी ने भी माना है कि 4 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। उन्होंने (केजरीवाल) अपने दोस्तों को शराब कारोबार का काम दिया। दिल्ली में पहले 101 लोग शराब का कारोबार करते थे, लेकिन अब 12 लोगों तक ही इसे सीमित कर दिया गया, इसमें तीन लोगों के पास 71 फीसदी शराब कारोबार की जिम्मेदारी थी। बाद में वो तीनों केजरीवाल के साथ जेल भी गए। उन्होंने अपने दोस्तों को शराब का काम देने के लिए शराब नीति में बदलाव किया था।”

भाजपा विधायक राजकुमार चौहान ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “सीएजी रिपोर्ट को आज सदन में पेश किया गया है और इसे पढ़ने के बाद और भी बातों का पता चलेगा। ‘आप’ को तो सिर्फ घोटाले से मतलब है, लेकिन वह आज भी बाबा साहेब के मुद्दे को उठा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने प्रोटोकॉल तोड़ा और पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू की तस्वीर को हटाकर बाबा साहेब-भगत सिंह की तस्वीर लगाई थी। वह कह रहे हैं कि फोटो को हटा दिया गया है, मगर ये आरोप गलत है, क्योंकि बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीरें अब भी लगी हुई हैं, लेकिन जगह को बदला गया है। सीएजी की रि‍पोर्ट से बचने के लिए विपक्ष हंगामा कर रहा है।”

भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी सीएजी रिपोर्ट को पढ़ा जाएगा और उसके बाद ही मैं कुछ बोल पाऊंगा।

–आईएएनएस

एफएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button