मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत धूमधाम से निकली कलश यात्रा
रिपोर्ट रिंकू चौहान
ठेकमा /आजमगढ़ विकास खंड ठेकमा में आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज ग्राम पंचायत हरईरामपुर ,मुडहर, तियरी मनीरामपुर, महंगूपुर, भीरा,राजेपुर,गिडउर,छत्तरपुर आज कुल 18 ग्राम पंचायतो से ठेकमा बाजार होते हुए करीब हजारों की संख्या में गांव व क्षेत्र के लोगों के साथ गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई ,विकास खंड ठेकमा मे आज कुल 86 ग्राम पंचायत की कलश यात्रा हर्ष उल्लास के साथ समापन हुई यह कार्यक्रम सभी ग्राम सभा के प्रधानों ने एक भव्य रूप में त्यौहार की तरह मनाए ,और वीर शहीदों को याद कर। कलश यात्रा ठेकमा ब्लॉक पर समापन की गई,आज के कलश यात्रा में हरईरामपुर व छत्तरपुर के ग्राम पंचायत से करीब पांच सौ की संख्या में ग्रामीण कलश यात्रा में शामिल हुए
इस कार्यक्रम में ठेकमा खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार सिंह,एडीओ आईएसबी देवेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी विजय प्रताप यादव,रोजगार सेवक अध्यक्ष रामबचन सरोज,जय गोविंद यादव, ग्राम प्रधान हरईरामपुर श्रीराम उर्फ मुन्ना सरोज, ग्राम प्रधान छत्तरपुर अजय सरोज उर्फ पिंटू,अवनीश राय लक्ष्मीकांत पाठक हीरावन मौर्य जीवा यादव सुनील पाठक कंचन सरोज ज्ञान प्रकाश जीवा मौर्य मोफीद कोटेदार सुरेश मौर्य राकेश मौर्य छत्तरपुर कोटेदार जयप्रकाश सिंह, गौरव सिंह निखिल सिंह शुभम सिंह सिंटू सरोज पंचायत सहायक रीना सरोज अर्चना किरन मीनू सिंह सुनीता समस्त अधिकारी,गण समस्त ग्राम प्रधान व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।