घोसी शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने लगवाया ताला।
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। शिक्षा क्षेत्र घोसी अंतर्गत मानिकपुर असना नहर पुलिया के पास चल रहे बिना मान्यता विद्यालय को शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने ताला लगवा दिया। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ताला लगवाते ही परिसर में अफरा तफरी मच गई। ताला लगने के बाद बच्चे अपने घर गए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारी घोसी धर्मेंद्र कुमार मानिकपुर असना नहर पुलिया के पास बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय सीपीएआर पर पहुंच गये। विद्यालय पर पहुंच कर बिना मान्यता के चल रहे बच्चो एवं कर्मचारियों को सूचना देने के बाद बाहर कर उन्होंने में मेन गेट पर ही ताला लगवा दिया। ताला लगने के उपरान्त विद्यालय में अध्ययनरत लगभग 150 छात्र छात्रा अपने अपने घर चले गये। मानिकपुर असना नहर पुलिया के पास बिना मान्यता के ही बेसमेन्ट में सीपीएआर एजुकेशनल एकेडमी चलाया जा रहा था। विद्यालय में लगभग 150 बच्चे पढ़ रहे थे। ज्यादातर बच्चे किसी न किसी विद्यालय में पंजीकृत थे। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगवा कर विद्यालय को पूरी तरह से बंद करवा दिया। उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि जो बच्चे नामांकित नहीं हैं उन्हें परिषदीय अथवा मान्यता प्राप्त विद्यालय में पंजीकृत करा दिया जाये तथा अभिभावकों को भी अवगत करा दिया जाये। निर्देश का अनुपालन न करने पर आरटीई एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दिया कि ब्लाक के अंदर बिना मान्यता के चोरी छिपे चलने वाले विद्यालयों के विरुद्ध जांच कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।