आजमगढ़:जन समस्या को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन में वाहन सुविधा न होने के कारण चार घंटे बाद पहुंचे तहसीलदार
Tehsildar arrived after four hours due to lack of vehicle facility in the ongoing dharna regarding public problem
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ के नेतृत्व में सोमवार को शाहपुर बाजार में चल रहा एक दिवसीय सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन चार घंटे तक चला दो बजे बूढ़नपुर तहसीलदार शिवप्रकाश सरोज मौके पर पहुंच कर मांग पत्र लेकर कुछ समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण कराने का आश्वासन दिया बाकी लोकनिर्माण, नहर विभाग,बिजली विभाग की समस्याओं का निस्तारण संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए पत्र लिखा जायेगा। आश्वासन के बाद चार घंटे बाद धरना प्रदर्शन खत्म हो गया। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि अहरौला कप्तानगंज मार्ग को लेकर तीन महीने पहले चक्काजाम हुआ था लोकनिर्माण के एई ने तीन माह में सड़क के सुदृढ़ीकरण का लिखित आश्वासन दिया था अभी तक कोई हल नहीं निकला। कहा कि बीते दो सालों से मेहदवारा गांव में एक व्यक्ति द्वारा सैकड़ों घरों के पानी निकास के नाली को बनने नहीं दे रहा है जबकि एसडीएम का निर्माण कराने का निर्देश भी है नहरों में पानी नहीं है, झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का एक लाख दो लाख का बिल भेजा गया है, कोटेदारों द्वारा पात्रों का नाम काटा जा रहा है राशन वितरण में किलो कटौती कि जा रही अन्य मांगों को लेकर धरना हुआ है अगर जो तहसील स्तर की मांगे हैं उसका समाधान एक सप्ताह में नहीं हुई तो आने बाले गुरुवार को पुनः शाहपुर बाजार में धरना प्रदर्शन किया जाएगा संबोधित करते हुए कहा कि अभी हमने तहसीलदार महोदय को फोन किया तो उन्होंने कहा हमारे पास साधन नहीं है जब ऐसे प्रशासनिक अधिकारी हैं तो जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कैसे होगा। सुरक्षा की दृष्टि से मौक़े पर थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक बीबी सिंह, भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे इस मौके पर वशीम, दिनेश पांडेय,बबलू, रामप्रसाद,रामवचन,पारस,रामदवर आदि रहें।।