भिवंडी में चोरी की दो घटनाएं, लाखों का कॉस्टिक सोडा और हजारों का मोबाइल चोरी

Two incidents of theft in Bhiwandi, caustic soda worth lakhs and mobile worth thousands stolen

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी- भिवंडी के नारपोली पुलिस थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में चोरी की दो बड़ी घटनाएं सामने आई हैं। इनमें एक मामले में 2 लाख रुपये मूल्य का कॉस्टिक सोडा चोरी हुआ है, जबकि दूसरी घटना में 80 हजार रुपये के मोबाइल और नकदी की चोरी की गई है।पहली घटना में मुंबई के व्यापारी मुकेश रतीभाई वखारिया के वलगाव क्षेत्र स्थित सोहेल वेयरहाउसिंग नामक कंपनी में जुलाई से दिसंबर 2024 के बीच चोरी हुई। इस दौरान गोदाम में स्टोर किए गए डीसीएम कंपनी के 2 लाख 7 हजार रुपये मूल्य के कॉस्टिक सोडा के सामान को चोरों ने गायब कर दिया। गोदाम मालिक की शिकायत पर नारपोली पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है।दूसरी घटना दापोड़ा के हरिहर कॉम्प्लेक्स स्थित गीता एल्युमिनियम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में हुई। चोरों ने गोदाम के पीछे की टिन की दीवार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और वहां से दो मोबाइल फोन और नकदी समेत कुल 82 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। गोदाम प्रबंधक उत्तम लांजेकर की शिकायत पर नारपोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इन दोनों मामलों की जांच कर रही है और चोरों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। गोदाम मालिकों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button