भदोही गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज में बनाया गया इंटरमीडिएट सड़क
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर ने फीता काटकर किया शिलान्यास
भदोही। नगर के वार्ड नं.25 कजियाना के चकदिवानगान मोहल्ला स्थित भदोही गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज परिसर में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग सड़क का सोमवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर ने फीता काटकर लोकार्पण किया। जिसका निर्माण राज्य वित्त योजनान्तर्गत कराया गया है। इसके निर्माण पर कुल-11.32 लाख रुपए की लागत आई है।
इस दौरान पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर ने कहा कि भदोही गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज में गेट से अंदर जाने के लिए मिट्टी का रास्ता होने के कारण बरसात के मौसम में बारिश हो जाने के बाद जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाया करती थी। रास्ते में कीचड़ हो जाने के चलते कालेज में पढ़ने वाली छात्राओं को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। उनको उसी कीचड़ युक्त रास्ते से होकर अपनी कक्षाओं में जाने को विवश होना पड़ता था। उन्होंने कहा कि बच्चों की समस्या को देखते हुए वार्ड की सभासद शबाना सुफियान, कालेज की प्रिंसिपल नीलम सिंह व प्रबंध कमेटी द्वारा परिसर में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की गई थी। सभी के द्वारा की गई मांग को देखते हुए कालेज परिसर में सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन से
धन अवमुक्त होने के पश्चात इसका निर्माण करा लिया गया। चेयरमैन ने कहा कि कालेज परिसर में इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करा लिया गया है। इससे यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं को काफी सहुलियत होगी। उनको अब बारिश के मौसम में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कालेज में इंटरलॉकिंग कराएं जाने पर वार्ड की सभासद शबाना सुफियान व प्रिंसिपल नीलम सिंह ने चेयरमैन का आभार व्यक्त किया। कालेज की प्रिंसिपल ने चेयरमैन नरगिस अतहर, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सभासद डॉ.मो.अतहर अंसारी तथा वार्ड की सभासद शबाना सुफियान को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
इस मौके पर सभासद हसीब खां, गिरधारी जायसवाल, पूर्व सभासद सफीक अहमद राईन, नगर पालिका परिषद के अवर अभियंता (निर्माण) कृष्ण मोहन प्रजापति सहित विद्यालय के अध्यापिकाएं आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।