आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार इनामिया के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Azamgarh police got a big success, arrested two accused with a bounty of 50 thousand
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:पुलिस के अनुसार एसटीएफ गाजियाबाद व थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा 50 हजार इनाम के दो वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजदिया।प्रेस विग्यप्ति के माध्यम से पुलिस ने बताया कि वादी सुभाषचन्द पाण्डेय पुत्र श्रीनाथ पाण्डेय निवासी डिफेन्स कालोनी हीरापट्टी थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित तहरीर दिया कि दिनांक 19 फ़रवरी.2024 को सुबह करीब सवा 10 बजे मेरी पत्नी विजय लक्ष्मी पाण्डेय पत्नी सुभाष चन्द पाण्डेय घर के सामने झाडू लगा रही थी कि उसी समय एक आदमी बाईक से आया और उसी के साथ दूसरा आदमी पैदल था जो कि मेरी पत्नी को धक्का देकर कान की बाली और गले की सोने की (चेन) सीकड खीच कर भाग गया। जो CCTV कैमरे मे कैद है । उक्त घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 103/24 धारा 392 भादवि दिनांक 19.02.2024 को थाना कोतवाली पर पंजीकृत किया गया।
इसी संबंध मे एसटीएफ गाजियाबाद यूनिट व थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 103/24 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त कपिल पुत्र वेद प्रकाश निवासी डेरा भागीरथ थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र करीब 28 वर्ष व मु0अ0सं0 648/24 धारा 3/ 25 शस्त्र अधि. से सम्बन्धित अभियुक्त् विजय कुमार उर्फ धनराज पुत्र जनार्दन कुमार निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जनपद शामली उम्र करीब 35 वर्ष को दो दिसंबर 2024 को समय करीब सवा एक बजे तमसा नदी पुल पश्चिमी छोर बहद ग्राम मोजरापुर से मुबारकपुर जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त विजय कुमार उर्फ धनराज उपरोक्त के कब्जे से एक अवैध तमन्चा व इज जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।. पूछताछ में बताया कपिल रैदास पुत्र बेदप्रकाश निवासी छोटा खानपुर डेरा भागीरथ थाना झिझाना जनपद शामली उम्र करीब 28 वर्ष है । पुलिस के अनुसार पूछ ताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 19 फ़रवरी 2024 को आजमगढ़ शहर के हीरापट्टी में हम अपने साथी शोभित उर्फ कल्लू गौतम व सुमित रैदास के साथ व एक साथी और के साथ मिलकर एक महिला का गले का सोने का चैन (सीकड) छीनकर लेकर हमलोग भाग गये थे । जिसमें शोभित उर्फ कल्लू व सुमित पहले ही पकड़े गये हम लोग सोने का चैन बेचकर पैसे आपस में बाँट लिये थे जो पैसा मेरे हिस्से में था ।