जिले के छह होनहारों ने नीट की परीक्षा में पाई सफलता

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

जिले के छह होनहारों ने नीट की परीक्षा में सफलता पाई है। इससे परिजनों में खुशी की लहर है। नगरा नगर पंचायत के चचयां निवासी मनोज कुमार सिंह के पुत्र कुमार मंगलम को नीट की परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 11975वां रैंक हासिल हुआ है।

 

 

कुमार मंगलम की एक से हाईस्कूल तक की शिक्षा सिसवार के कोलंबस स्कूल से हुई है। इंटर की पढ़ाई कोटा से की। यहीं पर नीट की तैयारी कर रहे थे। प्रथम प्रयास में ही इन्हें सफलता मिल गई। कुमार मंगलम के पिता मनोज कुमार सिंह दवा व्यवसायी हैं।

नगर पंचायत नगरा निवासी दवा व्यवसायी परवेज अहमद उर्फ मुन्ना की पुत्री हिना को नीट की परीक्षा में सफलता मिली है। हिना को आल इंडिया स्तर पर 3697 वीं रैंक मिली है। इनकी हाईस्कूल व इंटर तक की शिक्षा सिसवार स्थित कोलंबस से हुई है। इसके बाद हिना वाराणसी में नीट की तैयारी कर रहीं थी। तीसरी बार में इन्हें कामयाबी मिली है।

दोनों होनहारों की कामयाबी पर पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, अनिल सिंह, देवेन्द्र सिंह, जयप्रकाश यादव, रिंकू पांडेय, नरेंद्रनाथ शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, राजबहादुर सिंह अंशू ने बधाई दी है।

 

 

चिलकहर ब्लॉक के हजौली निवासी अवनीश कुमार प्रजापति ने नीट की परीक्षा में 661 अंक प्राप्त किया हैं। अवनीश की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उनके परिवार, स्कूल और पूरे जिले में खुशी का माहौल है। अवनीश की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से हुई। उनकी इस सफलता में पिता, विंध्याचल प्रजापति और माता फूल कुमारी देवी के अलावा उनके बड़े भाई राजू प्रजापति का अहम योगदान है।

रतसर कस्बा के चौक पंचायत भवन रोड निवासी शहबाज शमीम के पुत्र शम्स शहबाज ने पहले प्रयास में ही नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। टोटल 720 अंक में उसे 690 अंक प्राप्त हुआ है। शम्स की प्रारंभिक शिक्षा घर पर ही हुई। दसवीं की पढ़ाई बंशी बाजार स्थित एक निजी विद्यालय से की। वहीं, इंटर खेजुरी स्थित एक निजी विद्यालय से की। शम्स शहबाज ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां जमीला खातून को देते हुए बताया कि उनके मार्गदर्शन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत की।

नगवा निवासी श्रवण पाठक के पुत्र कृष्ण मोहन पाठक ने नीट में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र तथा गांव का नाम रोशन किया है।

कृष्ण मोहन को नीट यूजी 2024 की परीक्षा में 720 में 679 नंबर मिले। कृष्ण मोहन पाठक ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सनबीम अग्रसंडा से पास करने के उपरांत कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने बड़े पिताजी सुरेश पाठक के साथ अपने पिताजी श्रवण पाठक तथा माता पुष्पा पाठक को दी।

बेल्थरारोड क्षेत्र के मोहम्मदपुर ग्राम निवासी डॉ. कमलेश कुमार वर्मा का पुत्र प्रत्युष रंजन वर्मा ने एमबीबीएस की नीट परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर अपनी ज्ञान प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रत्युष ने ऑल इंडिया रैंक में 8150 व कैटिगरी रैंक में 3314वां स्थान प्राप्त किया है। प्रत्युष रंजन ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा गंगोह (सहारनपुर) से किया है, जहां इनके पिता इंटरमीडिएट कॉलेज में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं।

इंटर पास करने के बाद प्रत्युष नीट परीक्षा की तैयारी में जुट गए और सफलता अर्जित कर एमबीबीएस के लिए चयनित किए गए। प्रत्युष ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

Related Articles

Back to top button