अपराधियों पर भिवंडी पुलिस का सिंकंजा ५ देशी कट्टा जिंदा कारतूस और मैगजीन के साथ तीन लोग गिरफ्तार

Bhiwandi Police's raid on criminals arrested three persons with 5 live cartridges and magazines

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी पुलिस इन दिनों अपराधियों पर अपनी पैनी नजर बनाये हुए है। विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भिवंडी पुलिस अपनी सक्रियता बढां दी है। हर गली,मुहल्ला, तथा सार्वजनिक स्थानों, नुक्कडो़ंं, व संदेहास्पद ईलाकों में बड़ी अपनी कार्यवाई जारी करते हुए बडी़ कामयाबी हाशिल की है। भिवंडी पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों से ५ देशी कट्टा, मैगजीन और कई जिंदा कारतूस के साथ तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।भिवंडी नारपोली पुलिस ने धामणकर नाका मेट्रो स्टेशन के पास २२ वर्षीय सहवाग घनश्याम चतरावत को संदिग्ध हालत में हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से तीन देशी कट्टा, एक मैगजीन, दो खाली और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है । जिसकी कीमत कुल १ लाख ७३ हजार रुपए बताई जा रही हैं। दुसरी गिरफ्तारी भिवंडी क्राइम ब्रांच ने गायत्रीनगर, रामनगर पानी की टंकी के पास से २१ वर्षीय नूर मोहम्मद हनीफ अंसारी को पकड़ा, जिसके पास से स्टील बॉडी का देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने बताया कि अंसारी पर पहले ही दो साल के लिए ठाणे जिले में प्रवेश पर प्रतिबंध था।तीसरी गिरफ्तारी पुलिस ने गायत्रीनगर में अल्ला मस्जिद के पास रमजान मुनीर शेख उर्फ बाबा चड्डी को एक देशी कट्टा और कारतूस के साथ हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, बाबा चड्डी पर पहले से ही ठाणे, मुंबई, पालघर और रायगढ़ में प्रवेश पर दो साल के लिए प्रतिबंध था। सभी आरोपियों हिरासत में लेकर मामला दर्ज करके भिवंडी न्यायालय में पेश किया गया। मान्यनीय न्यायलय ने सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button